Sonia Gandhi: Tej pratap Yadav ने इस अंदाज में दी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई, बताया- भारत माता की निडर बेटी
Sonia Gandhi,Sonia Gandhi Birthday, Tej pratap yadav: Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर पीएम मोदी (Pm modi) सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu yadav) के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi yadav) ने भी ट्वीट कर बधाई दी.
Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर पीएम मोदी (Pm modi) सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu yadav) के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi yadav) ने भी ट्वीट कर बधाई दी. तेजप्रताप यादव ने सोनिया गांधी को भारत माता की निडर बेटी कहा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लालू यादव और सोनिया गांधी की फोटो के साथ लिखा- प्रेम, दया व् करुणा की निर्भीक प्रतिमूर्ति और भारत माता की निडर बेटी जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से स्वयं को भारत की सेवा में समर्पित किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. देखें ट्वीट
प्रेम, दया व् करुणा की निर्भीक प्रतिमूर्ति और भारत माता की निडर बेटी जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से स्वयं को भारत की सेवा में समर्पित किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/U24WmCnaHU
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 9, 2020
तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई
Wishing a very happy birthday to brave, determinant, confident, respectful and graceful Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji. May God bless her happy, healthy & long life!
#HappyBirthdaySoniaGandhi— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2020
बता दें कि सोनिया गांधी आज 74 वर्ष की हो गईं. कभी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखने वाली सोनिया गांधी देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
उसके बाद से सोनिया गांधी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर रही है. उनका आज ही के दिन 1946 में जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से 1968 में उनकी शादी हुई थी. सोनिया 1998 से 2017 तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं. 2004 में उन्होंने पार्टी के चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया.
Posted By: Utpal kant