कोरम के अभाव में दूसरी बार सोनमई पैक्स की बैठक स्थगित
धनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत से निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को भी लगातार दूसरी बार कोरम के अभाव में स्थगित करनी पड़ी.
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष पर लगाया आरोपग्रामीणों ने किया हंगामा प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत से निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को भी लगातार दूसरी बार कोरम के अभाव में स्थगित करनी पड़ी. शुक्रवार को बैठक में पैक्स अध्यक्ष कंचन कुमार व प्रबंधक संतोष कुमार के अलावा कार्यकारिणी सदस्य बालेश्वर पासवान व पप्पू कुमार यादव एवं सुलेखा देवी मौजूद थे. जबकि टुन्नी देवी, ललिता देवी, संजय कुमार, संदीप कुमार, सोनु कुमार, सरोज देवी एवं जुली कुमारी बैठक से अनुपस्थित थे. 20 दिसंबर को भी कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करनी पड़ी थी. 11 कार्यकारिणी सदस्यों में से आठ सदस्यों ने पिछली बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया था. 20 दिसंबर को आयोजित बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार मौजूद थे, लेकिन शुक्रवार की बैठक में वे नहीं आये और प्रबंधक संतोष कुमार ही बैठक कर रहे थे. इधर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कंचन कुमार ने आरोप लगाया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जीत कर आने के बाद भी पूर्व अध्यक्ष जान-बूझ कर अपनी नाकामी को छुपाने की नीयत से कार्यकारिणी सदस्यों को बहका रहे हैं. सदस्य उनके बहकावे में आकर बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके बजह से किसानों की धान अधिप्राप्ति बाधित है. इधर बैठक स्थगित होने के बाद पंचायत के दर्जनों किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि बैठक की जानकारी हमें नहीं दी गयी थी. उन्होंने बताया कि बीसीओ से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है