Loading election data...

“IAS बनकर आपके अंडर काम नहीं करेंगे” सीएम नीतीश से मदद मांगने वाले सोनू ने तेज प्रताप से क्यों कहा; Video

Viral Video: सीएम नीतीश कुमार के सामने आकर पढ़ाई के लिए मदद मांगने वाला बच्चा सोनू कुमार इस बार तेज प्रताप यादव से बातचीत को लेकर चर्चे में है. तेज प्रताप यादव से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जानिये सोनू ने क्या कहा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 6:43 PM

सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई में मदद के लिए गुहार लगाने वाला बच्चा सोनू कुमार काफी फेमस हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से सोनू कुमार की चर्चा देशभर में है. फिल्म जगह के सितारे भी सोनू की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोनू से वीडियो कॉल के जरिये बात की. इस दौरान उन्होंने खुद को सोनू का फैन बताया. सोनू ने तेज प्रताप यादव से मदद की भी मांग की लेकिन तेज प्रताप यादव ने उसके भविष्य को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोनू ने उससे असहमति जता दी.


वीडियो कॉल के जरिये हुई बात

सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और सोनू के बीच वीडियो कॉल के जरिये हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव सोनू से बात करते दिख रहे हैं. सोनू ने पूछा कि आप कब आ रहे हैं तो तेजप्रताप ने कहा कि जब वो बुलाए, वो आ जाएंगे. तेजप्रताप यादव ने सोनू को जनशक्ति परिषद का सदस्य बनने का भी ऑफर दिया.कहा कि तुम बहुत बहादुर हो और बोल्ड हो.

हम तुम्हारे फैन हो गये हैं- तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने सोनू से कहा कि हम तुम्हारे फैन हो गये हैं और तुम बिहार के स्टार हो. सोनू ने तेज प्रताप से भी गुहार लगायी कि वो उसका एडमिशन करा दे. स्कूल जाकर वो पढ़ाई करना चाहता है. जिसपर तेजप्रताप ने उसे भरोसा जताया कि वो हर हाल में उसका एडमिशन स्कूल में कराएंगे. लगे हाथ तेज प्रताप ने यह भी पूछ लिया कि वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है या इंजीनियर? इसपर सोनू ने कुछ अलग ही जवाब दिया.

Also Read: राज्यसभा उपचुनाव के लिए अनिल हेगड़े कैसे बने जदयू उम्मीदवार? सीएम नीतीश कुमार ने जानें क्या कहा…
तेज प्रताप को दिया चौंकाने वाला जवाब

सोनू ने तेज प्रताप से कहा कि वो आइएएस अधिकारी बनना चाहता है. जिसे सुनकर तेज प्रताप यादव ने कह दिया कि तुम आइएएस बनना और मेरे अंडर में आ जाना जब हम बिहार सरकार में आएंगे. कहा कि तबतक तुम आइएएस भी बन जाओगे. लेकिन इस बात पर सोनू ने जो जवाब दिया वो वाकई में सुनने लायक है. सोनू ने अंडर में काम करने की बात सुनते ही कहा कि वो किसी के अंडर में काम नहीं कर सकता. लेकिन धन्यवाद दे सकता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version