Anant Singh V/S Sonu Monu : मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गिरोह आमने सामने हो गए हैं. बुधवार को सोनू मोनू गिरोह के लोगों ने अनंत सिंह पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में वे बाल बाल बच गए. लेकिन अनंत सिंह के एक समर्थकों को गोली लग लगी है. इस घटना के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू आमने सामने खड़े हो गए हैं.
सोनू- मोनू ने इस घटना के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि पता चल जायेगा कि किससे पाला पड़ा है. एक प्राइवेट इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि वो अनंत सिंह को शास्त्र और शस्त्र की परिभाषा समझाएंगे. सोनू ने कहा कि वो झुकेंगे नहीं बल्कि विधायक जी इंतजार करें वक्त पर उन्हें जवाब देंगे
सोनू ने कहा कि अनंत सिंह की उम्र 80 वर्ष की है. 80 वर्ष का एक बुजुर्ग 34 साल के एक नवयुवक से लड़ने के लिए मैदान में उतर गए है. सोनू ने आगे कहा कि हमारी अनंत सिंह से कोई लड़ाई नहीं है. हम लोग विवेका पलवान के साथ रहने वाले लोग हैं. पंचायती के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है. वे मेरे घर आए और मां बहन की गाली देने लगे. मजबूरी में हमें वह सब कुछ करना पड़ा जो मैं नहीं करना चाहता था.
बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्यों हुई गोलीबारी
सोनू ने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है. उसमें सोनू ने पूरी घटना की चर्चा करते हुए कहा कि मुकेश जो कि हमारा काम देखा करता था, उसे हमने हिसाब किताब करने को कहा तो वो विधायक जी (अनंत सिंह) के पास चला गया. विधायक जी भी बिना हमसे कुछ बात किए अपने लोगों के साथ हमारे घर पर पहुंच गए. आते गाली देना शुरु कर दिया. इसके बाद ही पूरा मामला बिगड़ गया.
ये भी पढ़ें.. Anant Singh News: जिनके साथ हो महाकाल उसका क्या बिगाड़े काल? अनंत सिंह ऐसा क्यों कहा
कौन है सोनू-मोनू, क्यों लगाया था अपने मैनेजर के घर में ताला, जानें क्या है अनंत सिंह से कनेक्शन
मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू- मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी, जानें किसने की पहली फायरिंग