संवाददाता, पटना
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शेखुपरा व पिपरा गांव में शुक्रवार की देर रात गोलीबारी में एक की हत्या व दो सगे भाइयों के जख्मी होने के मामले में पुलिस ने आकाशदीप नामक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह मुख्य आरोपित सोनू का बहनोई है. शनिवार को पूर्वी एसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामकृष्णा नगर में शेखपुरा व पिपरा गांव में दो घटनाएं हुई थीं. पहली घटना में सीमेंट कारोबारी राजेश की गोली मार कर हत्या हुई और फिर दो सगे भाइयों पर गोलीबारी की गयी. इन दोनों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में राजेश की हत्या का कारण सोनू और मिट्ठू के खिलाफ आर्म्स एक्ट में उसका गवाह बनना प्रतीत हो रहा है. वहीं, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि राजेश और सोनू व मिट्ठू शेखपुरा के ही रहने वाले थे. इसके अलावा दो सगे भाइयों के साथ सुबह किसी बात को लेकर सोनू व मिट्ठू समेत अन्य अपराधियों के साथ बकझक हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए सोनू और मिट्ठू ने उन्हें भी गोली मार दी. इन दोनों के बीच कोई आपसी वर्चस्व को लेकर पहले से कोई विवाद नहीं था. फिलहाल इस मामले में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है. एसआइटी बनी, दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने दिया अंजाम इस मामले में एसआइटी टीम बनायी है, जिसमें एसडीपीओ टू के नेतृत्व में परसा बाजार, गौरीचक, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, गोपालपुर, रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में एक गिरोह के अपराधियों की संलिप्तता पायी गयी है. सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. शुक्रवार की देर रात पिपरा गांव में गोलीबारी हुई थी, जिसमें पिपरा निवासी दो भाइयों गजेंद्र कुमार (28 वर्ष) और शिवम कुमार (23 वर्ष) को गोली मारी गयी. वहीं छड़-सीमेंट के कारोबारी राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की हुई पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बाइक सवार कई लोग और तीन-चार पैदल ही मार्केट में पहुंचे और इलेक्ट्रिक दुकानदार भाइयों से बकझक करने लगे. बदमाशों ने गजेंद्र को गोली मारने लगे, जिसका छोटा भाई शिवम ने विरोध किया, तो एक बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकाल कर उसे भी गोली मार दी.इसके बाद सरेआम हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गये. तीन एफआइआर दर्ज : इस घटना को लेकर रामकृष्णानगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत राजेश कुमार के परिजनों के बयान पर 10 नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं, घायल दोनों भाइयों के बयान पर रामबाबू सिंह के बेटे सोनू व मिट्ठू समेत 15 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है. वहीं पुलिस ने हंगामा व आगजनी करने में 15 नामजद व 24 अज्ञात पर केस किया है. गोली लगने से घायल दुकानदार कमर के नीचे से हुआ अपंग दोनों घायल भाइयों का इलाज पटना सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है. गजेंद्र कुमार की पीठ में गोली लगी, जिससे वह कमर के नीचे से अपंग हो गया है. वहीं, उसके छोटे भाई शिवम की जांघ में लगी गोली निकाल दी गयी है और वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है