आग से बचाव को लेकर एसओपी का अनुपालन हो, जागरूकता के लिए अभियान चलाएं : डीएम

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आग की विभीषिका से बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:18 AM

संवाददाता, पटना

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आग की विभीषिका से बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला अग्निशाम पदाधिकारी को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. डीएम ने कहा कि 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हो रहा है. इस दौरान लोगों के बीच ””क्या करें, क्या नहीं करें”” का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अगलगी की घटनाएं रुकने से जानमाल की सुरक्षा होगी. गैस सिलिंडर से खाना बनाने के दौरान आग से सुरक्षा व बचाव, गांवों में खेत व खलिहान में भी सतर्कता बरतने के बारे में लोगों को जानकारी देने काे कहा गया. डीएम ने कहा कि अभियान का मूल उद्देश्य नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना व अग्निकांडों को रोकने और अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में शिक्षित करना है. आग लगने की घटना पर 101 /112 नंबर पर डायल करना है. जिला अग्निशाम पदाधिकारी को लोगों के बीच आग की घटनाओं से बचने के लिए सभी क्षेत्रों में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की जाये.

Next Article

Exit mobile version