थाने का घेराव कर दुकानदारों ने मांगी सुरक्षा
patna news: मोकामा. मोकामा थाने का घेराव कर बाजार के दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग की. उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा.
मोकामा. मोकामा थाने का घेराव कर बाजार के दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग की. उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कारोबारी चंद्रमोहन राय की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने, बाजार में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग की. थानाध्यक्ष ने व्यापारी की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश का भरोसा दिया. दरअसल दुकान से लौट रहे व्यापारी पर अपराधियों ने दनादन गोलियां बरसाई थी. जिससे व्यापारी की मौत हो गयी थी. दुकानदारों का कहना है कि घटना के वक्त बाजार की अधिकांश दुकानें खुली थीं. इस बीच अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इधर पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद में यह घटना हुई है. दूसरी ओर मोकामा नप सभापति निलेश कुमार ने सरकार से मृत व्यापारी के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि व्यापारी चंद्रमोहन राय की हत्या के मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया. जिसमें मृतक का जीजा अजय सिंह, बहन सिंधु देवी, भांजा, कुणाल, भांजी निशा कुमारी और निक्की कुमारी शामिल है. मृतक की पत्नी रश्मि के आवेदन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है