Patna News : डबल डेकर फ्लाइओवर में शोर से बचाव को लगेंगे साउंड बैरियर

अशोक राजपथ में करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के फरवरी में चालू होने की संभावना है. इस पर वाहनों से निकलने वाले शोर से बचाने के लिए हाइ क्वालिटी के साउंड बैरियर लगाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:48 AM

प्रमोद झा,पटना : अशोक राजपथ में करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के फरवरी में चालू होने की संभावना है. तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए काम में तेजी लायी गयी है. निर्माण कार्य में आनेवाली बाधाओं को दूर करने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा है. इसके चालू होने पर अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी़ डबल डेकर फ्लाइओवर पर वाहनों से निकलने वाले शोर से अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों व फ्लाइओवर की दोनों तरफ रहनेवाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए हाइ क्वालिटी के साउंड बैरियर लगाये जायेंगे. इसके अलावा रात में जगमग दिखने के लिए फसाड लाइट लगायी जायेंगी. अलग-

अलग कलर में निकलनेवाली रोशनी से फ्लाइओवर खूबसूरत दिखेगा. अशोक राजपथ से एनआइटी के बीच बीएन कॉलेज, पीएमसीएच, खुदाबख्श लाइब्रेरी, पटना कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज के अलावा फ्लाइओवर की दोनों तरफ अन्य निजी हॉस्पिटल व कोचिंग संस्थान हैं. पूरे स्ट्रेच में घनी बस्ती भी है.

फ्लाइओवर के नीचे हरियाली होगी विकसित

डबल डेकर फ्लाइओवर के दोनों फ्लोर पर साउंड बैरियर लगेंगे. पहले व दूसरे फ्लोर की लंबाई अलग-अलग है. गांधी मैदान के करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक डबल डेकर फ्लाइओवर की लंबाई लगभग 2200 मीटर है. दूसरे फ्लोर से लोग एनआइटी मोड़ तक जायेंगे. पहले फ्लोर की लंबाई लगभग 1500 मीटर है. दोनों फ्लोर पर इंड टू इंड साउंड बैरियर लगेंगे. सूत्र ने बताया कि डबल डेकर फ्लाइओवर के नीचे हरियाली भी विकसित की जायेगी.इसके लिए अलग-अलग वेरायटी के छोटे-छोटे पौधे लगाये जायेंगे.

खास लाइटों से रंग-बिरंगा दिखेगा बिस्कोमान भवन

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन में फसाड लाइटिंग का कार्य शुरू किया गया है, जिससे नये साल में यह भवन और भी आकर्षक नजर आयेगा. अब बिस्कोमान भवन रात के समय रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगायेगा. ये लाइटें प्रोग्रामेबल होंगी और मास्टर पैनल के जरिये इन्हें कंट्रोल किया जा सकेगा. खास बात यह है कि विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर इन लाइटों को विशेष थीम के अनुसार सेट किया जा सकेगा. इस परियोजना की लागत 1.2 करोड़ रुपये है. कार्यकारी एजेंसी अगले पांच वर्षों तक इसका रख-रखाव करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version