पटना के चार शिक्षण संस्थानों में दक्षिण एशिया की फिल्में दिखायी जायेंगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दो फरवरी से नौ फरवरी तक सात दिवसीय दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह फिल्मोत्सव शहर के चार शिक्षण संस्थानों में आयोजित होगा. यहां फिल्मों के अलावा महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
पहली बार हो रहा दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन
बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम और साउथ एशिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कुल छह फिल्में दिखायी जायेंगी. नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के फिल्मकारों की ये फिल्में स्त्री विमर्श के अनछुए पहलुओं पर फोकस करती हैं और दक्षिण एशिया में महिलाओं के प्रति विमर्श को प्रेरित करती हैं.
मंत्री जितेंद्र कुमार राय करेंगे फिल्मोत्सव का उद्घाटन
वंदना प्रेयसी ने कहा कि फिल्मोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय मगध महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच करेंगे और निफ्ट पटना कैंपस में इसका समापन होगा. उद्घाटन समारोह में निर्देशक पुष्पा रावत, अभिनेत्री सुनीता रावत, अस्मित शर्मा व मगध महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नमिता कुमारी भी उपस्थित रहेंगी.
इन शिक्षण संस्थानों में होगा आयोजन
फिल्मोत्सव के तहत दो फरवरी को मगध महिला महाविद्यालय, तीन एवं चार फरवरी को चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय छह एवं सात फरवरी को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना और आठ एवं नौ फरवरी को निफ्ट पटना में फिल्मों के प्रदर्शन होगा.
फिल्मोत्सव में ये फिल्में होंगी प्रदर्शित
-
भारत की फिल्म सीता के बदलते रूप और द सिटी दैट स्पोक टू मी
-
श्रीलंका की फेस कवर
-
नेपाल की बीफोर यू वेयर माय मदर और फ्लेम्स ऑफ ए कंटीनॉयस फील्ड ऑफ टाइम्स
-
बांग्लादेश की डिकोडिंग जेंडर