Loading election data...

ग्रामीण बैंक की शाखाओं में भी 50 प्रतिशत स्टाफ की अल्टरनेट-डे उपस्थिति लागू

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में रेड व ऑरेंज जोन की शाखाओं में अल्टरनेट-डे मात्र 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति की योजना लागू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2020 1:39 AM

पटना : केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में रेड व ऑरेंज जोन की शाखाओं में अल्टरनेट-डे मात्र 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति की योजना लागू कर दी है. इस क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने शनिवार को पत्र जारी कहा कि दो से अधिक स्टाफ वाली शाखाओं में कर्मचारियों व स्केल-2 तक के अधिकारी रोस्टर के आधार पर मात्र 50 प्रतिशत एक दिन व 50 प्रतिशत दूसरे दिन कार्य पर आयेंगे. जो 50 प्रतिशत स्टाफ कार्यालय पर नहीं होंगे, वे शाखा मुख्यालय स्थित अपने निवास से कार्य करेंगे और उन्हें ड्यूटी पर माना जायेगा. शनिवार को ही ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन व इंप्लाइज एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सभी ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन व प्रायोजक व्यावसायिक बैंकों को पत्र लिखकर वित्त म॔ंत्रालय व नाबार्ड के पत्र 27 अप्रैल के आलोक में प्रायोजक बैंक की तरह तमाम आर्थिक प्रोत्साहन राशि व 50 लाख का जीवन बीमा करने की मांग की है. इसकी जानकारी ऑल इंडिया बैंक ग्रामीण ऑफिसर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने दी.

Next Article

Exit mobile version