दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन को मिली मान्यता

औद्योगिक आचार संहिता के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबन्धन द्वारा ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ईकाई " दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन " को मान्यता प्रदान कर दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:40 AM
an image

पटना . औद्योगिक आचार संहिता के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबन्धन द्वारा ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ईकाई ” दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ” को मान्यता प्रदान कर दी गई. प्रबन्धन के तरफ से जहां कोई अनफेयर लेबर प्रैक्टिस नहीं करने और फेडरेशन की तरफ से औद्योगिक अशांति की स्थिति के बजाए आपसी सहमति से विवाद सुलझाने का आश्वासन दिया गया.ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि विकास के लिए औद्योगिक शांति आवश्यक है तथा प्रबन्धन और यूनियन्स के बीच आपसी सहमति महत्वपूर्ण है.इसके लिए औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत बहुमत प्राप्त यूनियन को मान्यता प्रदान करने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version