नथुपुर- भुसौला सड़क से दक्षिण पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति : मुख्य सचिव
राजधानी पटना के बाइपास, एम्स, फुलवारीशरीफ, बिहटा में आयेदिन लगनेवाले जाम को दूर करने की दिशा में सरकार द्वारा पहली की जा रही है.
संवाददाता,पटना राजधानी पटना के बाइपास, एम्स, फुलवारीशरीफ, बिहटा में आयेदिन लगनेवाले जाम को दूर करने की दिशा में सरकार द्वारा पहली की जा रही है. सरकार पटना एम्स के आगे भुसौला से लेकर परसा बाजार के आगे नथुपुर तक नयी सड़क निर्माण करने पर विचार कर रही है. इसको लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि राजधानी में जाम दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. नथुपुर-भुसौला सड़क से पटना के कई सड़क जुड़ेगें जिससे आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि बिहटा में लगनेवाले जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा भुसौला-नथुपुर के बीच एक नयी सड़क के निर्माण पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनिसाबाद से लेकर पटना एम्स तक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण भी कराया जायेगा. इससे राजधानी को और जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी तक एम्स को जोड़ने के लिए दीघा से एम्स एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा चुका है. सरकार की कोशिश है कि शहर को हर हाल में जाम से मुक्त रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है