Patna News : सोयाबीन रिफाइंड 10 रुपये, तो सरसों तेल पांच रुपये प्रति लीटर महंगा

शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही खाद्य तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आयी है. सोयाबीन तेल 10 रुपये, तो सरसों तेल पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:42 AM
an image

संवाददाता,पटना : शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही खाद्य तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आयी है. पाम ऑयल की कीमत में एक सप्ताह में ही 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. पाम ऑयल 150 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है. पिछले चार दिनों में सरसों और सोयाबीन तेल के दाम भी बढ़ गये हैं. सोयाबीन तेल 10 रुपये, तो सरसों तेल पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.पाम ऑयल की कीमत अक्तूबर में 120 रुपये प्रति लीटर थी, जो नवंबर में बढ़ कर 150 रुपये प्रति लीटर हो गयी. सरसों का तेल भी 155-185 रुपये से बढ़ कर 160-190 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह सोयाबीन तेल भी 135-145 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 145-155 रुपये प्रति लीटर हो गया है. खाद्य तेल की कीमतों में यह उछाल सरकार द्वारा सोयाबीन और पाम के कच्चे तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के कारण हुआ है. साथ ही किराना कारोबारियों की मानें, तो शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही सोयाबीन रिफाइंड और सरसों तेल की मांग बढ़ने से भी कीमत में इजाफा दर्ज किया गया. सबसे तेजी तो पाम ऑयल में दर्ज की गयी है.

लहसुन 500 रुपये तक पहुंचा :

वहीं, दूसरी ओर लहसुन की कीमत खुदरा बाजार में 500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि दीपावली से पहले लहसुन की कीमत 300 रुपये तक थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version