कक्षा नौ और 11 वीं की विशेष परीक्षाएं 16 से 25 मई तक करायी जायेंगी

गर्मियों की छुट्टियों के तत्काल बाद 16 से 25 मई की समयावधि कक्षा नौ और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:22 AM

– माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियो को जारी किये दिशा-निर्देश संवाददाता,पटना गर्मियों की छुट्टियों के तत्काल बाद 16 से 25 मई की समयावधि कक्षा नौ और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. इस आशय के निर्देश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी इस निर्देश पत्र में कहा गया है कि वह इस कार्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से समन्वय स्थापित कर उत्तर पुस्तिकाएं हासिल करें. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इससे पहले जारी पत्र में कहा गया था कि कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए निर्गत परीक्षा कैंलेंडर के अनुसार नौ और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए पहली अप्रैल से लेकर 25 मई तक विशेष कक्षाएं लगायी जायें. यह कक्षाएं अभी नियमित तौर पर लग रही हैं. यह पहला सीजन है, जब अनुत्तीर्ण और पढ़ने में कमजोर बच्चो के लिए कक्षाएं लगायी जा रही हैं. बाद उनकी विशेष कक्षाएं ली जाएं. कुल मिला कर विभाग की मंशा थी कि पढ़ने में कमजोर अनुत्तीर्ण और किसी कारणवश परीक्षा न दे सकने वाले विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाए. इसी बात के मद्देनजर यह परीक्षा करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version