Loading election data...

‘मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए…’ बिहार में पुल बना रही इस कंपनी पर नेताओं के कड़े तेवर पढ़िए…

बिहार में गंगा पर बन रहे सुल्तानगंज अगुवानी पुल के ढहने के बाद इस पुल को बना रही निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला राजनेताओं के निशाने पर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 18, 2024 8:43 AM
an image

Bihar Bridge Collapse: भागलपुर-खगड़िया के बीच गंगा पर बन रहे सुल्तानगंज-अगुवानी पुल (sultanganj aguwani bridge) के पिलर का मलबा शनिवार को ढह गया. जिसके बाद पूर्व में ही हादसे का शिकार बना यह निर्माणाधीन पुल और इसे बनाने में हुई लापरवाही फिर से सुर्खियों में है. इस पुल को बना रही कंपनी एसपी सिंगला राजनेताओं के रडार पर है. पुल निर्माण में लापरवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने पुल बनाने वाली कंपनी और कुछ अधिकारियों को घेरा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत जदयू के विधायकों ने भी सवाल खड़े किए हैं.

निगम ने दी नए सिरे से पुल बनने की जानकारी

सुल्तानगंज अगुवानी पुल अब नए सिरे से बनने वाला है. इसकी जानकारी पुल निर्माण निगम ने दी है. पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए निगम ने बताया कि पूर्व में धवस्त पुल का निर्माण संबंधित एजेंसी को नए सिरे से करनी है और इस आदेश के तहत पुल का नया डिजाइन भी तैयार हो रहा है.

ALSO READ: Bihar Bridge: सुल्तानगंज-अगुवानी पुल अब नये सिरे से बनेगा, जानिए कब से शुरू होगा निर्माण कार्य…

एजेंसी की डिजाइन पर आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते: उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पुल बनाने वाली एजेंसी की संवदेनशीलता नहीं दिख रही.सरकार के हाथ हाईकोर्ट के निर्देश की वजह से बंधे हैं. एजेंसी की लापरवाही से कोर्ट को सरकार अवगत कराएगी. इस एजेंसी के डिजाइन पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं किया जा सकता.

एसपी सिंगला कंपनी के मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए : पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुल का निर्माण कर रही कंपनी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के खिलाफ लोकसभा नहीं चलने दूंगा. कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. एसपी सिंगला कंपनी के मालिक ने खूब लूटा है. पटना में सारे पुल गिरे हैं. अलग-अलग कंपनी बना एसपी सिंगला कंपनी को टेंडर दिया गया. पुल निगम के सेक्रेटरी और मिनिस्टर ने इसमें बदमाशी की है. पुल में सबसे ज्यादा चोरी इस सेक्रेटरी ने की है. 20 साल में जितने पुल निगम के सेक्रेटरी है, पीडब्ल्यूडी व आरडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी हैं, उसके खिलाफ जांच कर जेल भेजना चाहिए. एसपी सिंगला कंपनी के सारे टेंडर कैंसिल हो, उसकी जांच जांच इडी से हो.

पुल निर्माण लूट में सब एकजुट : चक्रपाणि

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सुलतानगंज-अगुवानी पुल निर्माण स्थल का दौरा किया. इसके बाद कहा कि सुलतानगंज-अगुवानी पुल तीसरी बार गिरा है. यह पहली बार 2022 में और दूसरी बार 2023 में गिरा. जाहिर है कि पुल का निर्माण घटिया हो रहा है. इसमें नेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत से लूट हुई है. केंद्र व राज्य सरकार सुशासन की बात कर रहे हैं. बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है. केंद्र सरकार पुल निर्माण करा रही कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई करे.

सत्यता की करायी जायेगी जांच : सुल्तानगंज विधायक

सुलतानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि पुल निर्माण के एमडी ने जो बात कही है. उसकी सत्यता की जांच करायी जायेगी. पुल का कार्य पूरा कराने को लेकर सरकार तत्पर है. सीएम को हर चीज की जानकारी दी जायेगी. कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो यह प्राथमिकता है.

जदयू विधायक ने उठाया सवाल, निर्माण कंपनी के अधिकारी पर केस दर्ज करने की मांग

गंगा नदी पर बन रहे पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना के बाद परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने एसपी सिंगला कंपनी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि यह पुल गिरेगा, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गयी. उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारी पर केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी पर भी केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने एक दो नेता के क्रियाकलाप पर भी सवाल उठाया है.

Exit mobile version