पटना के लोगों को नये साल में तारामंडल में थ्री-डी में तारों की दुनिया को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा. तारामंडल के आधुनिकीकरण का कार्य करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है. तारामंडल के डोम स्ट्रक्चरल वर्क पूरा कर दिया गया है. कुछ दिनों में डोम एरिया में थ्री-डी स्क्रीन को इंस्टॉल किया जायेगा. तारामंडल के डिजिटलाइज हो जाने से सौर मंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास की फिल्में लोग देख सकेंगे.
तारामंडल के आधुनिकीकरण के साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स के लिए अलग से स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी तैयार की जायेगी. गैलरी निर्माण के लिए मैप तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद को एक साल के अंदर गैलरी तैयार करने का समय दिया गया है. तारामंडल भवन के पहले तल्ले पर करीब 600 वर्गफुट में दो करोड़ रुपये से इसका निर्माण किया जायेगा.
इसमें लोगों को अंतरिक्ष, ग्लैक्सी, तारा व सौरमंडल के बारे में मल्टीमीडिया पैनल और इंटरेक्टिव प्रदर्शों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जायेगी. गैलरी के निर्माण में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एलइडी स्क्रीन, लेजर बेस्ड प्रोजेक्टर व अपडेटेड डिस्पले टेक्निक का इस्तेमाल किया जायेगा. गैलरी में करीब 26 प्रदर्शों के जरिये विजिटर्स को लाइफ इन स्पेस, गलैक्सी, सोलर सिस्टम व एस्ट्रोनॉमी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी.
वहीं पटना के बाद अब दरभंगा में बन रहे तारामंडल का पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है. इसके निर्माण में 164 करोड़ रुपये की लागत लागि है, जबकि दूसरे चरण का काम भी अंतिम दौर में है. दरभंगा के कैदराबाद स्थित बेला गार्डेन में निर्माणाधीन तारामंडल का 12 जनवरी के बाद आम लोग दीदार कर सकेंगे. इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया गया है. यह तारामंडल अपने आप में अनूठा होगा, पूरी तरह सौर ऊर्जा का यहां उपयोग होगा. सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे