11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर के विधानसभा अध्यक्ष 20-21 को पटना में जुटेंगे

दिल्ली-गोवा को छोड़ देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति-उपसभापति 20-21 जनवरी 2025 को पटना में जुटेंगे.

संवाददाता, पटना दिल्ली-गोवा को छोड़ देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति-उपसभापति 20-21 जनवरी 2025 को पटना में जुटेंगे. वे 85वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंच रहे हैं, जिसकी मेजबानी बिहार विधानसभा कर रहा है. 1964 और 1982 के बाद 2025 में बिहार को तीसरी बार इसकी मेजबानी मिली है. सोमवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन के पदेन सभापति होंगे, जबकि सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन दो सत्रों में होगा. पहला उद्घाटन सत्र 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से विधानसभा के सेंट्रल हाॅल में होगा. इसमें मीडियाकर्मी भी शामिल हो सकेंगे. दूसरे दिन 21 जनवरी को विधानसभा के वेश्म में विमर्श सत्र की कार्यवाही चलेगी. संविधान की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए इस वर्ष विमर्श का विषय ‘ संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधानमंडलों का योगदान’रखा गया है. ‘संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधानमंडलों का योगदान ”” विषय पर देशभर के राज्यों की संसदीय व्यवस्था से जुड़े अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चर्चा करेंगे. स्पीकर ने कहा कि अब तक 264 अतिथियों के आने की सूचना मिली है. इनमें छह महिला समेत 64 पीठासीन अधिकारी, एक मुख्य सचेतक, असम व राजस्थान से तीन सदस्य, 31 सचिव, 108 अधिकारी, 60 लोकसभा और सात राज्यसभा के अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही विभिन्न होटलों में 227 कमरों का आवंटन कर दिया गया है, जबकि 261 कमरे होल्ड पर भी रखे गये हैं. अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार विधान परिषद का सभापति होने के नाते मुझे अब तक चार बार इस सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिल चुका है. मौके पर विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें