Speakers Summit: बिहार में 43 वर्षों बाद सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों का जुटान होगा. दो दिवसीय 85वां अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसका उद्घाटन करेंगे. 20-21 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में पहले दिन 20 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा. सम्मेलन का अध्यक्षीय भाषण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देंगे. जबकि स्वागत भाषण विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव देंगे.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी होंगे शामिल
इस सम्मेलन को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी भी संबोधित करेंगे. इस दौरान अतिथियों को बिहार की विरासत और विकास के संबंधित फिल्म दिखायी जायेगी. सम्मेलन का विमर्श सत्र पुराने विधानसभा वेश्म में होगा. 20 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ पुस्तक के 8वें संस्करण का विमोचन भी करेंगे.
21 जनवरी को समापन सत्र का होगा आयोजन
21 जनवरी को इस कार्यक्रम का समापन सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसको राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष 21 जनवरी को ही बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन का विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान है.
Also Read: भीषण ठंड से दिमाग की नस हो रही ब्लॉक, पटना में अब तक ब्रेन स्ट्रोक के इतने मरीज जा चुके अस्पताल
अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है परिसर
पीठासीन पदाधिकारियों/सचिवों के सम्मेलन में आने वाले तमाम अतिथियों के स्वागत के लिए विधानमंडल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बिहार आने वाले सभी अतिथियों को किसी प्रकार की कोई कमी और असुविधा नहीं हो और वे सभी बिहार की अच्छी छवि लेकर अपने प्रदेश में जाएं, ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास सभा सचिवालय द्वारा किया जा रहा है. विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इसके मद्देनजर विधानसभा परिसर में किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें