पटना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात

Speakers Summit: बिहार में करीब 42 साल बाद सोमवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन शुरू होने वाला है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पटना पहुंचे हैं. उन्होंने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है.

By Abhinandan Pandey | January 20, 2025 9:04 AM

Speakers Summit: बिहार में करीब 42 साल बाद सोमवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन शुरू होने वाला है. यह कार्यक्रम विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा. सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अतिथि 19 जनवरी यानि रविवार को पटना पहुंच चुके हैं. इस 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पटना पहुंचे हैं. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की है.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी होंगे शामिल

इस सम्मेलन को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी भी संबोधित करेंगे. इस दौरान अतिथियों को बिहार की विरासत और विकास के संबंधित फिल्म दिखायी जायेगी. सम्मेलन का विमर्श सत्र पुराने विधानसभा वेश्म में होगा. 20 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ पुस्तक के 8वें संस्करण का विमोचन भी करेंगे.

Also Read: दुल्हन की तरह सजा बिहार विधानमंडल, देश के सभी विधानसभा अध्यक्षों का आज होगा जुटान

21 जनवरी को समापन सत्र का होगा आयोजन

21 जनवरी को इस कार्यक्रम का समापन सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसको राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष 21 जनवरी को ही बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन का विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version