Loading election data...

पटना के होटलों में नए साल के जश्न के लिए किए जा रहे खास इंतजाम, न्यू ईयर थीम पर होगी डेकोरेशन

पटना के होटलों में भी न्यू इयर सेलिब्रेशन की खास तैयारियां हो रही हैं. यहां न्यू इयर थीम पर ही पूरा डेकोरेशन किया जा रहा है. लाइव संगीत के साथ शहरवासी स्पेशल फूड का एंज्वॉय कर पायेंगे. वहीं, कुछ होटल्स युवा गायकों को भी प्लेटफॉर्म देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 2:24 AM
an image

पटना के होटलों में न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. साथ ही 31 दिसंबर की रात जोरदार सेलिब्रेशन की तैयारी है. क्लब हो या रेस्टूरेंट हर जगह नये साल के स्वागत के लिए खास तैयारी चल रही है. 31 की रात म्यूजिकल और डांस ग्रुप परफॉर्म करेंगे. लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था होगी. वर्ष 2022 के अलविदा के जश्न में भी लोग डूबे रहेंगे.

राजधानी के प्रमुख मॉल को भी नये साल के लिए सजा कर तैयार किया गया है. इसके अलावा पटना शहर के आसपास कई फॉर्म हाउस और रिसॉर्ट्स बने हुए हैं. नये साल के लिए यहां भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. परिवार और खास दोस्तों के साथ लोग फॉर्म हाउस और रिसोर्ट में नया साल बनाने का प्लान बना चुके हैं.

शहर के होटलों में भी न्यू इयर सेलिब्रेशन की खास तैयारियां हो रही हैं. यहां न्यू इयर थीम पर ही पूरा डेकोरेशन किया जा रहा है. लाइव संगीत के साथ शहरवासी स्पेशल फूड का एंज्वॉय कर पायेंगे. वहीं, कुछ होटल्स युवा गायकों को भी प्लेटफॉर्म देंगे. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड के बीच होटल के टेरेस पर भी सेलिब्रेशन होगा.

ऐसे में हर वर्ष की तरह इस बार भी होटल अमल्फी ग्रैंड (बेली रोड, पटना) का नये साल की शुरुआत धूमधाम से करने की तैयारी में है. नये वर्ष 2023 के स्वागत को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस अवसर पर होटल को खास तरीके से सजाया गया है. अमल्फी ग्रैंड के सीइओ कुमार राहुल नमन ने बताया कि 31 दिसंबर के आयोजन में लाइव सिंगर, डीजे और एंकर के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद मेहमान ले पायेंगे.

मेहमान अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ पूरी तरह सुरक्षित माहौल में कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि साल की अंतिम शाम और नये साल का खुशियों भरा शुभारंभ खूब धमाल और मस्ती के साथ आयोजन किया जा रहा है. मेहमान अपनी सीट एडवांस में भी सुरक्षित करा सकते हैं.

होटल एवीआर के फूड एंड वेवरेज मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि नये साल की तैयारियां की जा रही हैं. 31 दिसंबर को नृत्य-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें बनारस के लोक कलाकर अपनी जादूई आवाज से चार चांद लगायेंगे. साथ ही लजीज व्यंजन का लुफ्त मेहमान उठायेंगे. कुमार ने बताया कि साथ ही डांस फ्लोर, सेल्फी प्वाइंट आदि मुख्य आकर्षण होगा.

होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका नये साल की शुरुआत धूमधाम से करने की तैयारी में है. इस बार यहां इंडियन आइडल फेम सिंगर फैजल अमीन के साथ पटनावासियों को 31 नाइट सेलिब्रेट करने का शानदार अवसर मिलेगा. वहीं, डीजे डांस फ्लोर, मुजरा मैजिक शो भी पटनावासियों का भरपूर मनोरंजन करेगी.

लेमन ट्री प्रीमियर के फूड एंड वेवरेज मैनेजर एम भट्टाचार्य ने बताया कि 31 दिसंबर की रात यादगार रहेगी. इस मौके पर लाइव बैंड, डीजे, गेम, फायर वर्क आदि का आयोजन किया गया है. लेकिन, यह कार्यक्रम उस दिन होटल में ठहरने वाले मेहमानों के लिए है. यह कार्यक्रम शाम आठ बजे से रात एक बजे तक चलेगा.

रामकृष्णा नगर स्थित होटल सिद्ध वेदांत में भी बालीवुड अभिनेता विनीत कुमार और सैफ खान के साथ पार्टी रखी गयी है. हर साल की तरह इस बार भी बांकीपुर क्लब और न्यू पटना क्लब में नये साल के जश्न का आयोजन नहीं हो रहा है

Exit mobile version