Patna News : डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा, सुविधा व भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने सोमवार को सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में पर्व को दुर्घटनामुक्त व त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:26 AM

संवाददाता, पटना : छठ पर विधि-व्यवस्था के लिए 205 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. ड्यूटी के दौरान उन्हें लोगों से विनम्रता के साथ पेश आने की हिदायत दी गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने सोमवार को सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में पर्व को दुर्घटनामुक्त व त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी ने बाहर से आनेवाले लोगों की सुरक्षा, सुविधा व भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंच कर पर्व की समाप्ति तक मुस्तैद रहने को कहा गया. अफवाह फैलानेवालों के विरुद्ध त्वरित व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेबसाइट व मोबाइल एप का लोकार्पण किया गया. इसमें छठ पूजा से संबंधित सारी सूचनाएं मिलेंगी.

205 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात :

डीएम ने कहा कि छठ पर 205 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना सदर अनुमंडल में 114 , पटना सिटी अनुमंडल में 81 व दानापुर अनुमंडल में 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.

रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी :

आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मोटरबोट के माध्यम से रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. 18 गंगा नदी गश्ती दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. ये सभी मोटर लॉन्च, लाइफ जैकेट, गोताखोर व अन्य उपस्करों से लैस रहेंगे. गश्ती दल द्वारा नदी में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. 10 रिवर फ्रंट-घाट गश्ती व तीन स्पीड बोट गश्ती दल भी तैनात किया गया है.आपातकालीन नंबर जारी : किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना देने के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष फोन नंबर 0612-2219810/ 2219234/ 9431800675 व पटना सदर और पटना सिटी स्थित अनुमंडलीय नियंत्रण कक्ष फोन नंबर 0612-2631813 है.आपात नंबर सेवा डायल 112 पर कॉल करने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत, एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा,एसपी पश्चिमी शरत आरएसएडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन वरीय प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version