पटना : बिहार उद्यमी संघ द्वारा गुरुवार को आयोजित बिहार नेतृत्व सम्मेलन में 38 जिलों से युवा उद्यमी, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमी एवं स्टार्टअप ने ऑनलाइन भाग लिया. सम्मेलन में कोरोना जैसी महामारी में अपने बिजनेस को कैसे संतुलित रख सकते हैं? इस पर चर्चा की गयी. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार के उद्यमियों को संबोधित करते हुए बिहार की उद्यमी स्कीम के बारे में बताया.
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उद्यमियों के लिए विशेष बजट तैयार कर रही है, जिसमें सभी लघु व सूक्ष्म उद्यमी को अधिक लाभ होगा. उन्होंने सभी उद्यमियों को हिम्मत दी और कोरोना से मिल कर लड़ने को कहा. साथ में कहा कि बिहार सरकार एवं उद्योग विभाग ने हमेशा बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सोचा है. खासकर जो वापस बिहार आये हैं. रजक ने कहा कि कोरोना के समय में कुछ फैक्ट्रियां खुलवायी जा रही हैं, ताकि रोजगार न रुके. इसके साथ ही स्टार्टअप नीति, एससी और एसटी उद्यमी योजना आदि पर चर्चा की गयी.