पटना और दानापुर से जिलों के लिए खुली स्पेशल बस

नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दानापुर व पटना जंक्शन पर उतरे यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन किया गया. कुल 28 बसों से विभिन्न जिलों के यात्रियों को पहुंचाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 6:16 AM

पटना : नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दानापुर व पटना जंक्शन पर उतरे यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन किया गया. कुल 28 बसों से विभिन्न जिलों के यात्रियों को पहुंचाया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि लॉकडाउन में फंसे कई लोग दिल्ली विशेष ट्रेन से आ रहे हैं. ऐसे में घर जाने में उनलोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कुछ बसें चलायी गयी.

जो दूर के जिले वालों को बसों से भेजा गया, जबकि स्थानीय यात्रियों के लिए ऑटो और ओला, ऊबर कैब का परिचालन किया गया.इन जगहों के लिए खुली निगम की बसेंदानापुर जंक्शन एवं पटना जंक्शन पर नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से उतरे लगभग 534 यात्रियों को बस के माध्यम से लखीसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सीवान, जमुई, दलसिंहसराय, मुंगेर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बांका, बेतिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा, छपरा, सीतामढ़ी आदि जगहों पर पहुंचाया गया. इन जिलों के लिए पटना जंक्शन से 16 बसें खुलीं, जबकि दानापुर जंक्शन से 12 बसें खुलीं.

Next Article

Exit mobile version