पटना में संभलकर मनाएं नए साल का जश्न, जिले के हर क्षेत्र में चलेगा विशेष अभियान, होटलों की जांच शुरू

विशेष अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी, जो मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. स्पेशल ड्राइव केवल फ्लाइओवर पर ही नहीं ,बल्कि थाना क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 3:03 AM

नये साल के दौरान विधि-व्यवस्था ठीक रखने को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. मनचलों और बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक स्पेशल प्लान बनाया है. वहीं, इसकी पूरी मॉनीटिरिंग मुख्यालय स्तर पर की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि नये साल में इस बार अधिक भीड़ जुटेगी. नया-नया पिकनिक स्पॉट बना है. चार दिनों तक यानी तीन जनवरी तक सभी फ्लाइओवरों पर पुलिस स्पेशल ड्राइव चलायेगी.

असामाजिक तत्वों पर पुलिस रखेगी नजर

विशेष अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी, जो मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. स्पेशल ड्राइव केवल फ्लाइओवर पर ही नहीं ,बल्कि थाना क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा. इसके लिए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने इलाके में विशेष चेकिंग चलाकर मनचलों और बाइकर्स को पकड़े.

जिले में एक हजार से अधिक संवेदनशील इलाके

जिले के सभी थानाध्यक्षों से संवेदनशील इलाकों की सूची मांगी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक हजार से अधिक संवेदनशील इलाके हैं, जिन पर मुख्यालय ने विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिन थाना क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट है उस पर विशेष ध्यान देने व पुलिस की तैनाती करने को कहा गया है. एसएसपी ने थानाध्यक्षों को होटलों में जांच अभियान चलाने को कहा है.

पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस

सूत्रों के अनुसार केवल पुल पर 500 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा. इनमें ट्रैफिक पुलिस भी शामिल रहेंगे. पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी. गंगा पाथ वे व गंगा किनारे में भीड़ जुटने की ज्यादा संभावना है. इसको लेकर पुलिस ने विशेष प्लानिंग की है. वहीं इन जगहों पर भी अतिरिक्त पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.

  • ये तीन पिकनिक स्पॉट, जहां रहेगी अधिक भीड़

  1. गंगा पथ

  2. दीघा गंगा किनारे

  3. एनआइटी

  • यहां विशेष नजर

  1. गंगा पथ

  2. दीघा-एम्स एलिवेटेड

  3. बेली रोड फ्लाइओवर

  4. अटल पथ

  5. मीठापुर फ्लाइओवर

  6. चिड़ियाटाड़ पुल

  7. जेपी सेतु

  8. धनुष सेतु

Next Article

Exit mobile version