पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल : बच्चों ने स्वस्थ रहने के लिए चलाया विशेष अभियान
शिक्षा विभाग के निर्देश पर पटना कॉलेजिएट में ''मिशन लाइफ, इको एवं यूथ क्लब'' द्वारा पर्यावरण एवं बाल संरक्षण के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग के निर्देश पर पटना कॉलेजिएट में ””मिशन लाइफ, इको एवं यूथ क्लब”” द्वारा पर्यावरण एवं बाल संरक्षण के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत योग और व्यायाम, संतुलित स्वस्थ आदतें, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता योग एवं ध्यान, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वच्छ परिसर व स्वच्छ शौचालय, ग्रीन विद्यालय क्लीन विद्यालय के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. इसके तहत बच्चों ने स्कूल की साफ-सफाई की और परिसर में पौधा भी लगाया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया. उन्होंने इको एवं यूथ क्लब- मिशन लाइफ द्वारा विद्यालय में किये जा रहे बेहतरीन कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर एक पूरे माह चले विभिन्न विधाओं में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. दिन भर चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बाल शोषण तथा गुड टच-बैड टच के संदर्भ में जानकारी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में इको क्लब के नोडल शिक्षिका नवनीता भारती, आरती कुमारी, वरीय शिक्षक अविनाश कुमार बच्चा जी, आकांक्षा कुमारी, वंदना भारती, डॉ स्मृति कुमारी, स्वीटी कुमारी, एहतेशाम, राजेश चौधरी, डॉ जय नारायण दुबे व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है