Bihar News: पटना के फातिमा डिग्री कॉलेज में विशेष चर्चा, IPR ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की कैसे करें सुरक्षा?
Patna News: Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ़ स्थित फातिमा डिग्री कॉलेज के अपने सिटी ऑफिस कंप्यूटर जोन एग्जीबिशन रोड में आज 28 सितंबर 2024 को "बौद्धिक संपदा अधिकार" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया.
Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ़ स्थित फातिमा डिग्री कॉलेज के अपने सिटी ऑफिस कंप्यूटर जोन एग्जीबिशन रोड में आज 28 सितंबर 2024 को बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यशाला बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) और उनकी विभिन्न श्रेणियों के महत्व पर केंद्रित थी.
प्रो. मोहम्मद शरीफ को आमंत्रित किया गया
इस कार्यशाला में प्रमुख विद्वान प्रो. मोहम्मद शरीफ को आमंत्रित किया गया. उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यह नवाचारों, ब्रांडों और रचनात्मक कार्यों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रो. शरीफ ने बताया कि आईपीआर कंपनियों के आविष्कारों, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट सामग्री को अनधिकृत उपयोग से बचाने में कैसे सहायक होता है.
कार्यशाला में एक आकर्षक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें वक्ता ने दर्शकों के सवालों के जवाब दिए. इसके बाद एक प्रश्नोत्तरी सत्र हुआ जहां छात्रों को प्रस्तुति के बाद उनकी समझ का आकलन करने के लिए प्रश्नावली दी गई.
Also Read: सुपौल में कोसी और तिलयुगा नदियों का रौद्र रूप, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
कार्यशाला का आयोजन
इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की उत्साहजनक उपस्थिति देखी गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. असदुल्लाह खान, जो मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन भी हैं, के नेतृत्व में किया गया. इसके अलावा, IQAC के समन्वयक डॉ. एस एजाज अहमद, संयोजक शादिया जबीन, और IPR सेल की सदस्य सुश्री सुष्मिता सोनी और सुश्री साइमा नाज़ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस कार्यशाला ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व को समझने में छात्रों को मदद की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को रेखांकित किया.