13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2024: पटना में खास दिवाली गिफ्ट हैंपर्स की धूम, 285 से 10500 तक है रेंज

Diwali 2024: इस दीपावली अपनों को कुछ खास तोहफा दें. इसके लिए बाजार में ड्रायफ्रूट से लेकर हैंपर्स की वाइड रेंज उपलब्ध है. पटना के बाजारों में 285 रुपये से लेकर 10500 रुपए तक के रेंज में गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध हैं.

Diwali 2024: रोशनी का त्योहार दीपावली आने में बस दो दिन शेष है. रोशनी का यह त्योहार घर में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस दिन की तैयारी लोग काफी दिनों पहले से कर देते हैं. दीपावली आये और गिफ्ट का आदान-प्रदान न हो, तो त्योहार अधूरा सा लगता है, इसलिए इस दिन अपने सगे-संबंधियों को गिफ्ट देने का रिवाज है. ऐसे में इस दीपावली अपनों को दें कुछ खास, इसके लिए बाजार में ड्रायफ्रूट से लेकर हैंपर्स की वाइड रेंज उपलब्ध है.

बाजार में कई आकर्षक हैंपर्स

अधिकांश दुकानों में आपको मिठाइयों के बॉक्स, ड्राय फ्रूट बॉक्स, चॉकलेट व गिफ्ट हैंपर्स हैं. त्योहारों में शुरू से यह रिवाज है कि अगर कुछ गिफ्ट करना है तो मीठा गिफ्ट करे इससे आपसी रिश्तों में मिठास आती है. ड्राय फ्रूट्स क्लेक्शन से लेकर गिफ्ट हैंपर का क्रेज मार्केट में आपको कई स्वीट्स की दुकानों में मिल जायेंगी. इन हैंपर्स में सारा कुछ शामिल होता है जैसे ड्रायफ्रूट, चॉकलेट, नमकीन, बच्चों के लिए खिलौने, जूस और कई खाने के आइट्म जो आपके अपनों को खुशी देगी.

मिठाई दुकान अवधि के स्टाफ रविशंकर ने बताया कि दीपावली पर लोगों के लिए हर रेंज में हैंपर्स मौजूद हैं. इनकी कीमत 799 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है. वहीं ड्राय फ्रूट्स थाल की कीमत 399 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है. साथ ही ड्राय फ्रूट बॉक्स की कीमत 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये हैं. मिठाइयों के बॉक्स की रेंज 1250 रुपये से शुरू है.

हर किसी के लिए हर रेंज में उपलब्ध है हैंपर

मिठाइयों की दुकानों में कई वैरायटी की मिठाई हैं. हैंपर्स के अलावा यंगस्टर को चॉकलेट गिफ्ट करना बेहद पसंद है. इनमें कई सारी कंपनियां हैं जो चॉकलेट पैक दीपावली के लिए बनाती हैं. चॉकलेट हैंपर्स में आपको कई वैरायटी के चॉकलेट मिलते हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये है. ड्राय फ्रूट कोटेड चॉकलेट से लेकर दीपावली स्पेशल चॉकलेट तक है.

इन गिफ्ट हैंपर्स की तैयारी अधिकतर शॉप्स दीवाली के 10 से 15 दिन पहले से स्टार्ट कर देते हैं. आपको हर रेंज में हैम्पर्स मिल जाते हैं. बस इनकी पैकिंग व सजावट में थोड़ा टाइम लगता है लेकिन दिखने में जितने एटरैक्टिव होते हैं गिफ्ट करने में उतने ही क्लासी लगते हैं. आपको मार्केट में सस्ते से लेकर महंगे गिफ्ट हैंपर्स मिल जायेंगे.

इस दीपावली शॉप्स में दीपावली गिफ्ट हैंपर, ड्राय फ्रूट थाल, ड्राय फ्रूट ट्रे, ड्राय फ्रूट बॉक्स, मिठाइयों के डिजाइन वाले बॉक्स, फेस्टिव बॉक्स आदि हैं. इन गिफ्ट हैम्पर्स का काफी क्रेज है. लोग इन्हें अभी से ले रहे ताकि अपनों को कुछ देकर खुशियां बांटे. फ्रेड्स, फैमिली व रिलेटिव सभी इनको बेहतर विक्लप मानते हैं और आपको इसका अंदाजा इन शॉप्स पर लगने वाली भीड़ से अंदाजा लग जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Metro: 21 किमी लंबी होगी मुजफ्फरपुर मेट्रो, रूट और स्टेशन के नाम को लेकर इस दिन महामंथन

285 से 10500 रुपये तक है हैंपर्स की रेंज

हमारे यहां दीपावली के हैंपर्स की तैयारी दशहरे के बाद से शुरू हो गयी थी. वहीं लड्डू और मिठाई ताजा बनायी जा रही है. फैक्टरी में हाइजिन का खास ख्याल रखा जाता है. वर्कर्स डिमांड को पूरा करने में काम शिफ्ट वाइज कर रहे हैं. गिफ्ट हैंपर्स की रेंज 285 रुपये से लेकर 10500 रुपये तक है. ड्राय फ्रूट थाल की रेंज 2500 से शुरू है. ड्राय फ्रूट बॉक्सेस की कीमत 600 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक है. वहीं पिस्ता लौंज, काजू बर्फी, पिस्ता चंद्रकला, लड्डू के अलावा कई वेरायटी की मिठाई मौजूद है. शुगर फ्री ड्रायफ्रूट लड्डू और काजू बर्फी भी मिल रही हैं.

प्रमोद शर्मा, चीफ मैनेजर, बीकानेर

सोने की वर्क वाली बर्फी दो रेंज में

हमारे यहां इस बार सोने की वर्क वाली बर्फी दो रेंज में निकाली गयी है. दो और 16 के पैक में जिसकी 4000 रुपये और 8500 रुपये तक है. इसके अलावा हैंपर्स में कुकीज, नमकीन, जूस, चॉकलेट, ड्राय फूट्स आदि है. हैंपर्स की रेंज 799 से लेकर 3800 रुपये तक है. वहीं ड्राय फ्रूट बॉक्स 560 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक है. ड्राय फ्रूट हैंपर्स में अंजीर, काजू, किशमिस, पिस्ता, बादाम, अखरोट और चिलगोजा है. एग्जोटिक मिक्स स्वीट की रेंज 1750 रुपये से शुरू है. चिलगोजा बर्फी की कीमत 6500 रुपये प्रति किलो है जबकि पिस्ता लौंज की कीमत 4400 रुपये प्रति किलो है. हर हैंपर्स में इसके बनाने और कबतक इस्तेमाल करना है इसकी तारीख दी गयी है.

अनिरुद्ध, स्टाफ, हरिलाल

इसे भी पढ़ें: TMBU में बची हुई पीजी सीटों पर इस दिन होगा ऑनस्पॉट एडमिशन, PAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

मिठाई कीमत (प्रति किलो)

  • गोल्डन वर्क काजू बर्फी- 4000 रुपये से लेकर 8500 रुपये
  • पिस्ता लौज- 4400 रुपये
  • चिलगोजा बर्फी- 6500 रुपये
  • काजू बर्फी-1240 रुपये से लेकर 1280 रुपये
  • पिस्ता चंद्रकला- 2350 रुपये
  • लड्डू- 660 रुपये से लेकर 800 रुपये
  • चाकलेट बर्फी- 680 रुपये
  • मावा बाइट- 1360 रुपये
  • मावा बादाम बर्फी- 660 रुपये
  • केसरिया नारियल बर्फी- 660 रुपये
  • काजु एप्पल बर्फी- 1400 रुपये
  • शुगरफ्री ड्रायफ्रूट लड्ड़ु- 1500 रुपये
  • शुगरफ्री काजू बर्फी- 1380 रुपये
  • शुगरफ्री मावा बर्फी- 1480 रुपये
  • शुगरफ्री अंजीर फ्रूूट लड्डू- 1760 रुपये
  • एग्जॉटिक मिक्स स्वीट्स- 1200 रुपये से लेकर 1450 रुपये
  • काजू मटका- 1340 रुपये

(नोट-हर दुकान की अलग रेंज है)

ड्राय फ्रूट व हैंपर्स रेंज

  • ड्राय फ्रूट थाल- 399 से 3500 रुपये
  • ड्रायफ्रूट बॉक्स- 600 रुपये से 7000 रुपये
  • गिफ्ट हैंपर- 285 से 10000 रुपये

(हर दुकान की अलग रेंज है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें