कैंपस : नौवीं व 11वीं की विशेष परीक्षा कल से

नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जायेगा. इसका शेड्यूल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:21 PM

संवाददाता, पटना नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जायेगा. इसका शेड्यूल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है. नौवीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11 बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4:45 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा 22 मई तक चलेगी. दोनों पालियों में 15 मिनट आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है. स्पॉस्टिक, दृष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा. इस परीक्षा में फेल या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जायेगी. 11वीं की विशेष वार्षिक परीक्षा 16 से 29 मई तक दो पालियों में चलेगी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो माह मार्च में आयोजित 11वीं के वार्षिक परीक्षा में फेल हो या शामिल नहीं हुए हैं, तो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 11वीं कक्षा में असफल स्टूडेंट्स को 12वीं में एडमिशन की अनुमति नहीं दी जायेगी. 11वीं विशेष परीक्षा का रिजल्ट भी तीन जून तक भेजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version