5 साल में 5 गुना हुआ विशेष औद्योगिक निवेश

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गवर्मेंट ऑफ इंडिया के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड की वार्षिक रिपोर्ट 2023-2024 से उजागर हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:42 AM
an image

राजदेव पांडेय ,पटना मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गवर्मेंट ऑफ इंडिया के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड की वार्षिक रिपोर्ट 2023-2024 से उजागर हुआ है कि बिहार ने पिछले पांच सालों में इंडस्ट्रियल इंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम (आइइएम) के जरिये होने वाले निवेश में अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ष 2024 के उत्तरार्ध में आयी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 तक निवेश में पांच गुना से अधिक वृद्धि की है. वर्ष 2019 में बिहार में आइइएम के जरिये आये 242 करोड़ का निवेश हुआ था. वर्ष 2023 में 1257 करोड़ के निवेश धरातल पर आये. वर्ष 2024 की इस तरह की रिपोर्ट इसी साल अगस्त में आयेगी. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 2019 में 242 करोड़, 2020 में 121 करोड़, 2021 में 71 करोड़, 2022 में 646 और 2023 में निवेश बढ़ कर 1257 करोड़ का हो गया. बिहार के और बेहतर प्रदर्शन की संभावना यह आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के बाद इस तरह के निवेश में सर्वाधिक उछाल आया है. दरअसल यह वह दौर शुरू हुआ है, जिसमें विभिन्न औद्योगिक पॉलिसी के जरिये राज्य में औद्योगिक वातावरण अधिक सशक्त हुआ. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में क्रमश: तीन, दो, दो, चार और 11 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं. जानकारों के अनुसार वर्ष 2024-2025 की रिपोर्ट में बिहार के और बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है. अन्य समकक्ष राज्यों से तुलना करें तो बिहार को और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत दिखाई दे रही है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार उद्योग अधिनियम 1951 के तहत औद्योगिक लाइसेंसिंग की आवश्यकताओं से छूट प्राप्त औद्योगिक उपक्रम अगर नया या अपने उद्योग को विस्तार देते हैं तो उससे संबंधित जानकारी फाइल करते हैं, उसे आइइएम (इंडस्ट्रियल इंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम) कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version