15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में महिलाओं के लिए तैयार किया जा रहा विशेष रैन बसेरा, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

पटना नगर निगम ठंड को देखते हुए बेघर लोगों के लिए तीन नए रैन बसेरा तैयार करने जा रहा है. इनमें से दो विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगा. आर ब्लॉक गोलंबर के पास 30 बेड एवं गांधी मैदान के सामने होटल मौर्या के नजदीक 10 बेड के दो विशेष रैन बसेरे तैयार किए जा रहे.

पटना में बढ़ रही ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा पहले से ही 535 बेड के 15 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे है. जहां लोगों के लिए निशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है. पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है. बीते दिनों राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए थे. उसी निर्देशानुसार शहर में 3 अन्य रैन बसेरे और तैयार किए जा रहे है.

आरब्लॉक एवं गांधी मैदान के पास हो रहा निर्माण

नवनिर्मित तीन रैन बसेरों में से दो रैन बसेरा महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बनाया जा रहा है. आर ब्लॉक गोलंबर के पास 30 बेड एवं गांधी मैदान के सामने होटल मौर्या के नजदीक 10 बेड के दो विशेष रैन बसेरे तैयार किए जा रहे, जो खास तौर पर महिलाओं के लिए होंगे. वर्तमान समय में संचालित रैन बसेरों में भी महिलाओं के लिए अगल से व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हज भवन के पास 30 बेड एवं आरब्लॉक के पास पुराने रैन बसेरा में 20 बेड का अतिरिक्त रैन बसेरा तैयार किया जाएगा.

सीसीटीवी से होती है निगरानी

पटना नगर निगम द्वारा संचालित सभी रैन बसेरों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही परिसर में फस्ट एड कीट, अग्नीशमण यंत्र, सहित सभी सुरक्षा के उपकरण एवं हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है. पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों से इस विषय में फीडबैक भी लिया जाता रहा है.

नगर निगम की लोगों से अपील

पटना नगर निगम ने शहर वासियों से भी यह अपील की है कि कोई व्यक्ति अगर इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोए नजर आए तो उन्हें इन स्थलों के बारे में जानकारी दें. ताकि ठंड से उनका बचाव हो सके.

Also Read: पटना की सड़कों पर आधी रात उतरे तेजस्वी यादव ने बांटे कंबल, लोगों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

रैन बसेरा में निशुल्क दी जा रही है ये सुविधाएं

  • बेड

  • गद्दा

  • कंबल

  • चादर

  • मच्छरदानी

  • तकिया

  • बेडशीट

  • पेयजल

  • शौचालय

  • सीसीटीवी

  • फस्ट एड कीट

  • डस्टबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें