विशिष्ट शिक्षकों की सितंबर में होगी पोस्टिंग
पहले चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षकों के रूप में पदस्थापना सितंबर में होने की संभावना है.
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों की सितंबर में होगी पोस्टिंग
संवाददाता,पटना
पहले चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षकों के रूप में पदस्थापना सितंबर में होने की संभावना है. दरअसल शिक्षा विभाग का आकलन है कि इनकी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. अभी तक 80 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शिक्षा विभाग के अनुसार 1.87 लाख शिक्षकों की काउंसिलिंग करायी जानी है. करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग बाकी रह गयी है. शिवहर और शेखपुरा जिले में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वर्तमान में चल रही काउंसिलिंग में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की जांच चल रही है. काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों से पदस्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है