दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षक होंगे बहाल

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली होगी. पहले चरण में कैंसर पीड़ित करीब 37 शिक्षकों का तबादला किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:11 AM

संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली होगी. पहले चरण में कैंसर पीड़ित करीब 37 शिक्षकों का तबादला किया गया है. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की भी काउंसेलिंग की प्रक्रिया हो चुकी है. नियुक्ति पत्र मिल जाने के बाद हम लोग उनका भी ट्रांसफर-पोस्टिंग करेंगे. मंत्री सुनील कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे.इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के तबादले के दूसरे चरण में पति-पत्नी के मामले को हम लोग देखेंगे और फिर उसके बाद दूरी को लेकर मिले आवेदन पर विचार करेंगे. 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए : जयंत इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीए गठबंधन 2010 के रिकाॅर्ड को तोड़कर 2025 में 225 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि राजद इस बार 22 सीटों के अंदर ही सिमटने वाली है. मंत्री जयंत राज ने कहा कि बगहा जिला से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे हमारे कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का माहौल है. मौके पर वरीय नेता प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी और प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version