स्पेशल ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग, समय से डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पहुंचना जरूरी
लॉकडाउन में फंसे लोगों की पेरशानी को देखते हुये रेलवे की ओर से 15 जोड़ी रेल रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जो सिर्फ दिल्ली पहुंचती है. इसमें एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर-दिल्ली के बीच चल रही है. इस ट्रेन में सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है.
पटना : लॉकडाउन में फंसे लोगों की पेरशानी को देखते हुये रेलवे की ओर से 15 जोड़ी रेल रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जो सिर्फ दिल्ली पहुंचती है. इसमें एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर-दिल्ली के बीच चल रही है. इस ट्रेन में सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है. हालांकि, एक आरक्षण काउंटर खोला गया है,जहां सिर्फ रियायत पर मिलने वाली टिकट की बुकिंग की जा रही है.
ट्रेन के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा स्टेशन राजेंद्र नगर टर्मिशन से खुलने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 7:20 बजे और पटना जंक्शन से 7:40 बजे रवाना होती है. इस निर्धारित समय से यात्रियों को डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पहुंचना है, ताकि एक-एक यात्रियों की बैग को सैनेटाइज करने के साथ साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके.
इस स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के साथ साथ डिब्रूगढ़ स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस व दिल्ली-अगरतल्ला एक्सप्रेस भी चल रही है, जिसमें टिकट बुकिंग की सुविधा है. इसमें डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव दानापुर स्टेशन व अगरतल्ला एक्सप्रेस की ठहराव पाटलिपुत्र जंक्शन पर निर्धारित की गयी है. इस ट्रेन से भी यात्री दिल्ली व पटना आ-जा सकते है.