संवाददाता, पटना आगामी त्योहारों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में रेलवे द्वारा दानापुर से रानीकमलापति एवं जबलपुर, गोंदिया से पटना तथा दरभंगा एवं संतरागाछी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
– गाड़ी सं. 01661 रानीकमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल रानीकमलापति से 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 07.40 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी.
– गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल जबलपुर से 23 अक्टूबर 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल दानापुर से 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रुकते हुए देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. – गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना पूजा स्पेशल 03 नवंबर एवं 04 नवंबर को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 रांची, 04.50 बजे नेसुब गोमो, 06.05 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया एवं 09.20 बजे जहानाबाद रुकते हुए 11.00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल 04 नवंबर एवं 05 नवंबर को पटना से 12.30 बजे खुलकर 13.20 बजे जहानाबाद, 14.20 बजे गया, 15.58 बजे कोडरमा, 18.00 बजे नेसुब गोमो एवं 21.25 बजे रांची रुकते हुए अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है