10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से उज्जैन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों मेें यात्रियों की काफी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने उज्जैन समेत अलग-अलग राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

पटना. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों मेें यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसको देखते हुए रेलवे उज्जैन समेत अलग-अलग राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी

पटना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन :

यह एक मई को पटना से 17:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी.

आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल :

एक मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी.

सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल :

30 अप्रैल को सहरसा से 07:00 बजे खुलकर हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल :

एक मई को सहरसा से 07:00 बजे खुलकर हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

पटना-दुर्ग समर स्पेशल का विस्तार गोंदिया तक

पटना और दुर्ग के मध्य चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक कर दिया गया है. गोंदिया-पटना समर स्पेशल 10, 17 व 24 मई गोंदिया से 11:20 बजे खुलकर अगले दिन 09:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह पटना-गोंदिया समर स्पेशल 11, 18 व 25 मई पटना से 12:30 बजे खुलकर अगले दिन 16:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें