पटना से उज्जैन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों मेें यात्रियों की काफी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने उज्जैन समेत अलग-अलग राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:58 AM

पटना. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों मेें यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसको देखते हुए रेलवे उज्जैन समेत अलग-अलग राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी

पटना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन :

यह एक मई को पटना से 17:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी.

आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल :

एक मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी.

सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल :

30 अप्रैल को सहरसा से 07:00 बजे खुलकर हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल :

एक मई को सहरसा से 07:00 बजे खुलकर हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

पटना-दुर्ग समर स्पेशल का विस्तार गोंदिया तक

पटना और दुर्ग के मध्य चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक कर दिया गया है. गोंदिया-पटना समर स्पेशल 10, 17 व 24 मई गोंदिया से 11:20 बजे खुलकर अगले दिन 09:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह पटना-गोंदिया समर स्पेशल 11, 18 व 25 मई पटना से 12:30 बजे खुलकर अगले दिन 16:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version