25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली-छठ पर दिल्ली से पटना सिर्फ 11 घंटे में, वंदे भारत और तेजस समेत ये स्पेशल ट्रेनें इस दिन से चलेंगी

दीपावली- छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ के मध्यनजर रेलवे ने वंदे भारत और तेजस राजधानी स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. ये दोनों ट्रेनें दिल्ली और पटना के बीच चलेंगी. इसके अलावा भी कई अन्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. देखें इन ट्रेनों का शेड्यूल...

दीपावली और छठ में दिल्ली से पटना व आसपास के जिले आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत और तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. पटना और नई दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसी क्रम में डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

30 अक्टूबर से चलेगी वंदेभारत स्पेशल

गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवम्बर को नई दिल्ली से 08.25 बजे खुलकर 13.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.05 बजे प्रयागराज, 16.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.15 बजे बक्सर एवं 19.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में, यह ट्रेन गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 02, 04 एवं 07 नवम्बर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

29 अक्टूबर से चलेगी पटना तेजस सुपरफास्ट

गाड़ी सं. 02248 नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 08.25 बजे खुलकर 13.12 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.20 बजे प्रयागराज, 17.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.35 बजे बक्सर एवं 19.28 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में, यह ट्रेन गाड़ी सं. 02247 पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवंबर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.30 बजे प्रयागराज एवं 14.38 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 19.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी सं. 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 07.15 बजे गोविंदपुरी, 10.05 बजे प्रयागराज एवं 13.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.35 बजे बक्सर, 15.23 बजे आरा एवं 15.55 बजे दानापुर रुकते हुए 16.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को पटना से 17.50 बजे खुलकर, 18.10 बजे दानापुर, 18.45 बजे आरा, 19.40 बजे बक्सर, 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे प्रयागराज एवं 03.45 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में काम नहीं करने वालों को दी जाएगी सेवानिवृत्ति, लापरवाह अफसरों के खिलाफ DM ने मांगा प्रस्ताव

27 अक्टूबर से चलेगी नई दिल्ली बरौनी स्पेशल

गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा रूकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवंबर को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना जं., 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 23.00 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: Khadi Mall: मुजफ्फरपुर के हजारों बुनकरों को मिलेगा रोजगार, सीएम नीतीश इस दिन करेंगे खादी मॉल का उद्घाटन

26 अक्टूबर से नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी सं. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 01 एवं 04 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा रुकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवंबर को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23.00 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.25 बजे प्रयागराज एवं 11.30 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें