पटना से सूरत व रतलाम और दानापुर से उधना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेऐं चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में दानापुर से उधना व पटना जंक्शन से रतलाम व सूरत के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
संवाददाता, पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेऐं चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में दानापुर से उधना व दो मई से पटना जंक्शन से रतलाम समेत अन्य राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.
पटना-रतलाम स्पेशल ट्रेन :
यह 29 अप्रैल को पटना से 14:00 बजे खुल कर दूसरे दिन 20:30 बजे रतलाम पहुंचेगी.पटना-सूरत एसी स्पेशल ट्रेन :
दो मई को पटना से 14:00 बजे खुल कर दूसरे दिन 03:30 बजे सूरत पहुंचेगी.दानापुर-उधना एसी स्पेशल ट्रेन:
30 अप्रैल को दानापुर से 14:35 बजे खुल कर दो मई को 03:00 बजे उधना पहुंचेगी.जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन:
29 अप्रैल को जयनगर से 18:00 बजे खुल कर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर के रास्ते एक मई को 01:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी.जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन :
यह 30 अप्रैल को जयनगर से 06:00 बजे खुल बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना के रास्ते अगले दिन 15:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी.भागलपुर-सुरत स्पेशल ट्रेन :
29 अप्रैल को भागलपुर से 05:00 बजे से खुल कर अगले दिन 16.30 बजे पालधी पहुंचेगी.सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन :
29 अप्रैल को सहरसा से 07:00 बजे खुल कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते दूसरे दिन 07:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है