मंदिरी नाले के काम में आयी तेजी, जल्द होगा पूरा

Patna News : बारिश के कारण बंद मंदिरी नाले के काम में अब तेजी लायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:13 AM
an image

संवाददाता, पटना

बारिश के कारण बंद मंदिरी नाले के काम में अब तेजी लायी जा रही है. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि अब काम की रफ्तार दोगुनी हो गयी है. दो जगहों पर दीवार और स्लैब ढालने का काम चल रहा है और नाले से पानी निकालने के लिए बुडको से पंप लिया गया है. जल्द निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि मई माह तक तेजी से काम जारी रहा. लेकिन बारिश के कारण नाले में पानी भरने के चलते इसे रोक दिया गया था.

बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी : मंदिरी नाले को कवर करते हुए 1288 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क निर्माण का लक्ष्य है. सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यातायात प्रवाह में आसानी होगी. साथ ही बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. वर्तमान में यात्रियों को डाकबंगला क्रासिंग, फ्रेजर रोड और गांधी मैदान से होकर गुजरना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version