पंचायत भवन की जमीन चिह्नित करने में लाएं तेजी : जिलाधिकारी

Patna News : पटना जिले में 131 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:01 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना जिले में 131 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जमीन चिह्नित करने को लेकर सभी सीओ, बीडीओ व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. डीएम ने हाल ही में बैठक में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया में सुस्ती को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद अधिकारियों को जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने में तेजी लाने का निर्देश दिया. सूत्र ने बताया कि जिले में 112 जगहों पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए भूमि का चयन होने के बाद निर्माण को लेकर आगे की कार्रवाई हो रही है. शेष 131 जगहों पर जमीन की तलाश हो रही है. 112 पंचायतों में चिह्नित जगहों पर स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन को 31 व भवन निर्माण विभाग को 81 भवनों का निर्माण करना है. जिले में 309 पंचायत में 54 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार है. 12 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अंतिम चरण में है. 19 भवनों के निर्माण का काम हुआ शुरू स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन को 31 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसमें 19 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का काम शुरू हो गया है. 11 पंचायतों में भवन बनाने को लेकर टेंडर जारी हो गया है. स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन -1 पटना में स्वीकृत 11 पंचायतों में पांच पंचायतों में भवन बनाने का काम आरंभ है. पांच पंचायतों में भवन बनाने के लिए टेंडर जारी है. वहीं स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन-2 दानापुर में स्वीकृत 20 पंचायतों में 14 पंचायतों में भवन निर्माण का काम हो रहा है. छह पंचायतों में टेंडर जारी है. दूसरे विभाग की जमीन भी स्थानांतरित होगी डीएम ने अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि गैर मजरूआ आम या गैर मजरूआ खास जमीन उपलब्ध नहीं होने पर भी अन्य सरकारी विभागों की पंचायतों में उपलब्ध जमीन को स्थानांतरित किया जायेगा. जिप की जमीन पर भी पंचायत भवन का निर्माण संभव है. निजी लोगों से भी दान में जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version