संवाददाता, पटना : कंकड़बाग में ओल्ड बाइपास पर सोमवार की देर रात करीब 11:15 बजे तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने अनियंत्रित होते हुए चार-पांच लोगों को टक्कर मार दी और बहादुरपुर आरओबी से जा टकरायी, जिसके कारण कार चालक व उस पर सवार कुछ लोगों को भी चोटें आयी हैं. लेकिन चालक और अन्य गाड़ी को वहां पर छोड़ कर फरार हो गये. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस भी पहुंच गयी. कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. कुछ लोगों को धक्का मारने की सूचना मिली है. वे लोग कहां इलाज करा रहे हैं, जानकारी ली जा रही है. कार मालिक के संबंध में पता किया जा रहा है.
अगमकुआं से राजेंद्र नगर की ओर जा रही थी कार :
बताया जाता है कि सफारी कार में सवार कुछ लोग अगमकुआं से राजेंद्र नगर की ओर जा रहे थे. इस दौरान कार ने भूतनाथ रोड मोड़ से लेकर कांटी फैक्ट्री रोड मोड़ तक चार-पांच लोगों को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. ये लोग बाइक पर थे. इसके बाद भागने के चक्कर में आरओबी के पाये में टक्कर मार दी. घटना के बाद सवार लोग निकल भागे. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर जांच की, तो अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले कपड़े बरामद किये गये, जिससे फिलहाल यह आशंका जतायी जा रही है कि कार किसी डॉक्टर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है