कैंपस : 20-26 मई को चेन्नई में आयोजित होगा स्पिक मैके का 9वां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन
47 वर्षों से कार्यरत स्पिक मैके का 9वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इस वर्ष चेन्नई स्थित आइआइटी मद्रास में 20 मई से 26 मई तक आयोजित होगा.
संवाददाता,पटना जब देश के अधिकांश छात्र अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों मना रहे होंगे, उस समय लगभग 1500 विद्यार्थी स्पिक मैके के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से एक सप्ताह के लिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू होंगे. 47 वर्षों से कार्यरत स्पिक मैके का 9वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इस वर्ष चेन्नई स्थित आइआइटी मद्रास में 20 मई से 26 मई तक आयोजित होगा. इस वर्ष के अधिवेशन में पं हरिप्रसाद चौरसिया, उस्ताद अमजद अली खान और विदुषी पद्मा सुब्रह्मण्यम जैसे शीर्षस्थ कलाकार शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के तहत टिकुली और गोंड पेंटिंग के विशिष्ट कलाकारों और विद्वान एन संथानगोपालन और डॉ अलंकार सिंह जैसे प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. आइआइटी मद्रास के निदेशक प्रो कामाकोटी ने कहा कि स्पिक मैके के इस अधिवेशन की मेजबानी करने का अवसर पाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह अधिवेशन संस्थान की ओर से तीसरी बार आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले 1996 और 2014 में भी आइआइटी ने मेजबानी की थी. स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ ने कहा आज हम इंटरनेट, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के माध्यम से लगातार बाह्य-जगत से जुड़े रहते हैं. सप्ताह भर ‘आश्रम’ के वातावरण में कला-गुरुओं के सानिध्य से युवा विद्यार्थियों को यहां अपनी अंतरात्मा से जुड़ने का अवसर मिलेगा. इस सांस्कृतिक उत्सव में भारत और दुनिया भर से 1500 से अधिक छात्र और स्पिक मैके के स्वयंसेवक एकत्रित होते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित हैं. उनके आवास और भोजन की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी. बता दें कि आइआइटी मद्रास में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन को टाटा कंसल्टेंसी का समर्थन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है