पटना में बड़ा विमान हादसा टल गया. रविवार को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन अचानक ही इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. विमान में आग लगने के बाद इसे पायलट की सूझबूझ के कारण फौरन नीचे उतारा गया. इस विमान में 185 यात्री बैठे हुए थे. इस घटना को लेकर अब पूरी जानकारी सामने आयी है. किस तरह विमान में चिंगारी लगी और इसकी वजह क्या थी? इसे लेकर भी बयान सामने आये हैं वहीं इस आग को सबसे पहले किसने देखा, ये भी बताया गया है.
पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट में तब आग लग गयी जब फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरा. अचानक ही पता चला कि आसमान में उड़ रहे इस विमान में आग लगी है. इस सूचना से हर तरफ अफरातफरी मच गयी.
विमान की इमरजेंसी लेंडिंग सुरक्षित तरीके से कराने के बाद सबने राहत की सांस ली. वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पटना डीएम ने बताया कि विमान में आग लगने की जानकारी फुलवारी इलाके के ग्रामीणों से प्रशासन को मिली.पटना डीएम ने बताया कि विमान में लगी चिंगारी को स्थानीय लोगों ने देखा. जिसकी सूचना उन्होंने जिला प्रशासन व एयरपोर्ट प्रशासन को दी.
Also Read: Bihar News: पटना में टला बड़ा विमान हादसा, SpiceJet की फ्लाइट में लगी आग, पायलट ने करायी इमरजेंसी लैंडिंग
पटना डीएम ने बताया कि इस विमान में 185 पैसेंजर सवार थे. सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है. उन्होंने बताया कि टेक्निकल कारणों से ये आग लगी है. वहीं नगर विमानन महानिदेशालय के अनुसार, ये घटना एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण हुई. पक्षी के टकराने से विमान का एक इंजन बैठ गया. बताया गया कि सभी सवारी सुरक्षित उतार लिये गये हैं.
उधर स्पाइसजेट की विमान में आग की खबर जब सामने आयी तो विमान में यात्रा कर रहे लोगों के साथ ही यात्रियों के परिजनों की भी सांसे अटक गयी. सबों की बेचैनी बढ़ गयी लेकिन जब पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली तो सबने राहत की सांस ली.
Posted By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE