Spicejet Flight News: भीषण गर्मी के बीच फ्लाइट का AC खराब, एक घंटे तक परेशान होते रहे यात्री
Spicejet Flight News यात्रा के दौरान आसमान में स्पाइसजेट के सर्विस को लेकर लोग नाराज थे. सभी आपस में इस पर पूरी राह चर्चा करते रहे. कई यात्रियों ने दोबारा स्पाइस जेट से यात्रा नहीं करने की बात कही
Spicejet Flight News दिल्ली एयरपोर्ट पर दरभंगा की उड़ान को तैयार विमान में एसी चालू नहींं किये जाने से एक घंटे तक यात्री भीषण गर्मी में उबलते रहे. एक तो दिल्ली की गर्मी और ऊपर से बिना एसी एवं पंखे के बंद विमान ने यात्रियों के शरीर से पानी निचोड़ लिया. लोग रूमाल आदि से पसीना पोंछते रहे. जिसके पास जो सामान था, उसी से बदन पर हवा करते रहा. जब विमान ने उड़ान भरा, तब जाकर एसी चालू किया गया. इसके बाद यात्रियों की जान में जान लौटी.
यहां विमान से उतरे यात्रियों ने यादें साझा की. कहा कि विमानन कंपनी ने यात्री सुविधाओं के साथ खिलवाड़ किया है. एक घंटे तक लोग बंद विमान में उबलते रहे, पर कर्मचारी एसी चालू नहीं किये जाने का कारण नहीं बताये. यात्रियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली से दरभंगा आने वाले विमान (संख्या एसजी 476) में भीषण गर्मी से उनका सामना हुआ. चेकिंग के बाद यात्रियों को विमान में बैठाया गया. एसी ऑन नहीं किया गया. गर्मी के कारण पैसेंजरों की स्थिति असहज होने लगी. खासकर बीमार, बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे काफी परेशानी हुए. पैसेंजरों ने रूमाल, कागज आदि से हवा झेलकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश की. यह स्थिति करीब एक घंटे तक रही. सुबह करीब 11 बजे विमान के टेक ऑफ के बाद एसी ऑन की गयी. इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी. यात्रियों ने स्पाइस जेट प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट किया है. यात्रियों ने बताया कि विमान की सभी सीट फुल थी.
40 डिग्री तापमान ने यात्रियों को किया असहज
दरभंगा हवाई पर उतरे यात्री स्पाइस जेट की कुव्यवस्था को लेकर काफी गुस्से में दिखे. एक यात्री रोहन कुमार ने बताया कि चेकिंग के बाद सभी को विमान में चढ़ाया गया. एक घंटे तक एसी ऑन नहीं किया. इस कारण विमान के अंदर 40 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान हो गया. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ऑक्सीजन की कमी लोग महसूस करने लगे. कहा कि विमान के टेक ऑफ के बाद एसी ऑन की गयी.
यात्रा के दौरान कुव्यवस्था की होती रही चर्चा
यात्रा के दौरान आसमान में स्पाइसजेट के सर्विस को लेकर लोग नाराज थे. सभी आपस में इस पर पूरी राह चर्चा करते रहे. कई यात्रियों ने दोबारा स्पाइस जेट से यात्रा नहीं करने की बात कही. कई पैसेंजरों का कहना था कि नागरिक उड्यन मंत्रालय के बदतर पर्यवेक्षण का वे लोग प्रतिफल भुगत रहे हैं. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे रहे हैं. कई यूजर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं.