छुट्टी में पटना से नयी दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना, वडोदरा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
संवाददाता, पटना गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे की ओर से पटना समेत अन्य स्टेशनों से नयी दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना और वडोदरा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. कौन सी ट्रेन कब चलेगी – पटना-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. – सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. – पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल को पटना से 12.30 बजे खुलकर डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, टुण्डला, जयपुर के रास्ते 23 अप्रैल को 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. – पुणे-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 27 अप्रैल को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. – दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 28 अप्रैल को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. – एलटीटी-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. – दानापुर-एलटीटी स्पेशल 26 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर 28 अप्रैल एवं 02 मई को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी. – दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26 अप्रैल को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.