यूथ फुटबॉल लीग में खेल प्राधिकरण चैंपियन
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 मई से 2 जून तक आयोजित बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग के अंडर- 15 और अंडर- 17 में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम विजेता बनी.
पटना. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 मई से 2 जून तक आयोजित बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग के अंडर- 15 और अंडर- 17 में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम विजेता बनी. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये अंडर-15 के फाइनल मैच में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ने अल्फा एकेडमी को 2-1 से पराजित कर चैंपियन बनी. वहीं, अंडर-17 के फाइनल में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पटना प्रीमियर फुटबॉल एकेडमी को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. दोनों आयुवर्ग में विजेता टीम को एक लाख और उप विजेता टीम को पचास हजार रुपये दिये गये. इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है