खेल प्राधिकरण में प्रतिनियुक्त दारोगा पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
कंकड़बाग के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में में बतौर कोच प्रतिनियुक्त दारोगा संजय कुमार पर एक महिला खिलाड़ी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
पटना. कंकड़बाग के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में में बतौर कोच प्रतिनियुक्त दारोगा संजय कुमार पर एक महिला खिलाड़ी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत मिलते ही खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. तत्काल कार्यमुक्त कर उसे मूल विभाग में भेज दिया. रविंद्रन शंकरन ने बताया कि आरोपित दारोगा को निलंबित करने की भी अनुशंसा की गयी है. सूत्रों ने बताया कि मामला तीन जुलाई का है. आरोपित दारोगा पटना ट्रैफिक पुलिस में था. पीड़ित महिला खिलाड़ी की लिखित शिकायत पर पटना एसएसपी को प्राथमिकी करने के लिए आवेदन की प्रति भेज दी गयी है. सूत्रों का कहना है कि आरोपित कोच ने महिला खिलाड़ी को फोन कर उसकी जानकारी ली. इसके बाद वह महिला खिलाड़ी के कमरे में चला गया. फिर अंदर से दरवाजा बंद कर महिला खिलाड़ी से अश्लील हरकत करने लगा. खिलाड़ी ने शोर मचाया तो वह भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है