Patna News : तीन दिसंबर को दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में तीन दिसंबर को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी
संवाददाता, पटना
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शहर के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में तीन दिसंबर को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठवीं और कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चे भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में वही बच्चे भाग लेंगे, जो प्रखंड स्तर पर चयनित किये गये हैं. प्रतियोगिता में पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के लिए मुद्रा पहचान, ब्रेल वाचन, श्रवण बाधित बच्चों के लिए नीबू-चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, अस्थि दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृत कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है. उनके अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना और विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को संवेदनशील बनाना है. 28 से 30 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी. प्रखंडों से चयनित छह से 18 वर्ष के विद्यार्थी राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से टीम गठित कर दी गयी है. प्रतियोगिता में सफल दिव्यांग बच्चों को स्वेटर और पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है