संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में अगले महीने की 14 तारीख को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को स्पोर्ट्स कमेटी की एक बैठक की गयी, जिसमें क्या खास होगा इसे लेकर निर्णय लिया गया. स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ मंजुला सुशीला ने बताया कि 18 नवंबर से टीम इवेंट्स के साथ-साथ इंडोर और आउटडोर गेम्स का आयोजन किया जायेगा. इन खेलों के विजेताओं को स्पोर्ट्स डे के दिन सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि स्पोर्ट्स डे पर विभिन्न तरह के डिसप्ले, रेस और इवेंट्स का आयोजन किया जाता है. वहीं आखिर में ग्रांड फिनाले का आयोजन होता है. डिसप्ले, ग्रांड फिनाले और मार्च पास्ट की तैयारियां 28 नवंबर से शुरू होंगी. जल्द विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है