राज्य के 5671 पंचायतों में बनेगा खेल मैदान, आज सीएम करेंगे शिलान्यास
राज्य के सभी पंचायतों में खेल मैदान बनने का रास्ता साफ हो गया है. पहले चरण में जिन पंचायतों में खेल मैदान की जगह मिल गयी है,
– मनरेगा से राज्य की 5671 पंचायतों में बनाये जा रहे खेल मैदान संवाददाता, पटना राज्य के सभी पंचायतों में खेल मैदान बनने का रास्ता साफ हो गया है. पहले चरण में जिन पंचायतों में खेल मैदान की जगह मिल गयी है, वैसे 5671 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एक साथ राज्य भर के 6659 खेल मैदानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. मनरेगा की ओर से राज्य की 5671 पंचायतों में विभिन्न खेलों के लिए मैदान बनाये जा रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीएम और डीडीसी को इस आशय का पत्र भेजा है. हाल के दिनों में खेल को लेकर राज्य की सक्रियता बढ़ी है. राज्य कैबिनेट ने खेल मैदान निर्माण कार्य की मंजूरी दे चुकी है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के दौरान सभी जिलों के डीएम, डीडीसी, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक और मनरेगा के डीपीओ अपने-अपने जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे. प्रखंड और पंचायत स्तर के मनरेगा कर्मियों को कार्यस्थल पर योजनाओं को शुरू कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है